नोएडा, दिसम्बर 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में वायु प्रदूषण गंभीर बना हुआ है, इसके बाद भी वाहन चालक जागरुक नहीं है। यहीं कारण है कि एक माह में 329 से अधिक वाहनों की प्रदूषण जांच लोगों ने नहीं कराई है। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने इन गाड़ियों के चालान किए हैं। वाहनों की प्रदूषण जांच जरूरी है। बिना प्रदूषण जांच दौड़ते प्रत्येक वाहन का दस हजार रुपये का चालान किया जाता है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2023 से एक मार्च 2024 तक बिना प्रदूषण जांच दौड़ते पकड़े गए 2518 वाहनों के चालान और बंद की कार्रवाई की गई थी। एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 6259 गाड़ियों के चालान और बंद की कार्रवाई शामिल थी। इस साल सितंबर में 424 गाड़ियां बिना प्रदूषण जांच दौड़ती पकड़ी गई थी। अक्तूबर में 412 और नवंबर में 329 वाहनों के चालान व सीज...