कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कोडरमा में वैक्टर जनित रोगों से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड स्तर पर मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया आदि रोगों की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सितंबर माह में जिलेभर में कुल 17,694 बुखार पीड़ितों का मलेरिया परीक्षण किया गया, जिसमें चार मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। माइक्रोप्लान के अनुसार, मलेरिया से बचाव हेतु चिन्हित स्थानों पर लगभग 70% कीटनाशी छिड़काव कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं जयनगर प्रखंड में छिड़काव कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए गए। बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि जिले में हाइड्रोसील मरीजों की पहचा...