हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- 0 हाईकोर्ट में छठवीं तारीख पड़ने से पहले धर लिए गए प्रीतम 0 एक बार छापा मारा, दूसरी बार न्यायिक अधिकारी संग पहुंची थी पुलिस हमीरपुर, सैय्यद अतहर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल करने के बाद हाईकोर्ट में पुलिस की नवंबर से पेशी पड़नी शुरू हुई। पूरे महीने पुलिस अधिकारी हाईकोर्ट की दौड़ लगाते रहे। लगातार दबाव भी बढ़ रहा था। पुलिस का इस केस में होमवर्क भी तगड़ा था, जिससे पुलिस को भी मौके मिले। पांचवीं तारीख में एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा को स्वयं व्यक्तिगत रूप से पेश होना पड़ा और छठवीं तारीख का नंबर आने से पहले प्रीतम सिंह को पुलिस ने लखनऊ के दुबग्गा थानाक्षेत्र से धर लिया। फर्जी तरीके से पुलिस पर गायब करने के आरोप लगाकर लखनऊ में आराम कर रहे प्रीतम सिंह के विरुद्ध अब क्या कार्रवाई होगी, यह तो समय बताएगा, लेकिन इस पूरे प्रकरण में पुलि...