भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए गरीब परिवारों को जीविका स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में पिछले एक माह में 390 नए एसएचजी का गठन किया गया है। इन समूहों से कुल 5455 परिवारों को जोड़ा गया है। इसी प्रकार महादलित टोले में भी छूटे हुए परिवारों को एसएचजी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इससे 953 परिवारों का समूह से जुड़ाव किया गया। जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन ने बताया कि राज्य कार्यालय से मिले दिशा-निर्देश के अनुसार जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी परिवारों को एसएचजी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए संबंधित ग्राम संगठन स्तर पर सर्वे करते हुए छूटे हुए सभी परिवारों को एसएचजी में शामिल किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्...