बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- बिजली बिल राहत योजना लागू होने के एक माह बाद भी जिले में 'नेवर पेड' उपभोक्ताओं से बकाया वसूली की रफ्तार धीमी है। जिले में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 1.05 लाख है, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक बिजली बिल जमा नहीं किया। इनमें से महज 9.48 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही योजना का लाभ उठाते हुए बकाया बिल जमा कराया है। पावर कॉरपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, करीब 15 प्रतिशत बकाएदारों ने योजना के तहत पंजीकरण तो कराया है, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया। राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत और मूल बिल में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। साथ ही किश्तों में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बिजली चोरी के मामलों में दर्ज मुकदमों में भी बिना सरचार्ज के राजस्व जमा करने का प्रावधान है। अब तक 1.05 लाख नेवर पे...