फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। उद्योग व्यापार मंडल को एक माह में रेलवे रोड का निर्माण पूरा कराने का भरोसा दिया गया। इस पर व्यापारियों ने अनशन स्थगित कर दिया है। रविवार को चौक चौराहे पर उद्योग व्यापार मंडल के लोग अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठे। रेलवे रोड का निर्माण न कराए जाने से नाराज व्यापारी नेताओं ने अपनी बात रखी। व्यापारियों ने कहा कि दो वर्ष पहले रेलवे रोड के चौड़ीकरण के नाम पर दुकानदारों की दुकानों को तोड़ा गया। व्यापारियों को भरोसा दिलाया गया था कि व्यापारियों को रेलवे रोड मॉडल रोड बनाकर दी जाएगी। व्यापारियों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण तक शुरू नहीं कराया गया है। इससे रेलवे रोड के व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ और अभी भी हो रहा है। व्यापारियों ने कहा...