भभुआ, जून 9 -- बेलांव बाजार में जिला परिषद द्वारा बनाया जा रहा है मार्केट कॉम्प्लेक्स मार्केट के पीछे बने मकान के पानी की निकासी के लिए बनानी है नाली (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। एक माह बीत जाने के बाद भी जिला परिषद प्रशासन की ओर मार्केट कॉम्प्लेक्स के पीछे नाली निर्माण का काम शुरू नहीं कराया जा सका। इसको लेकिन, इस मार्केट के पीछे मकान बनाकर निवास करनेवाले लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारी की उपस्थिति में यह तय हुआ था कि मार्केट कॉम्प्लेक्स के पीछे जलनिकासी के लिए शीघ्र नाली का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन, एक माह बीत गया, अब तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में जब भी मूसलाधार बारिश होती है, नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो कर बाजार की सड़कों व कभी-कभी दुकानों तक में घुस जाता है...