सिमडेगा, सितम्बर 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसी ने योजनावार समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीसी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लक्ष्य एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के लाभुको का चयन एक माह के अंदर करने का निर्देश दिया। पुरक पोषाहार कार्यक्रम में अगस्त माह के विपत्रो का भुगतान ससमय करने का निर्देश दिया। डीसी ने पोषण अभियान कार्यक्रम के सभी लाभुको का शत प्रतिशत आधार लेकर एफआरएस कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्रो की स्थिति, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीसी ने आवश्यक दिश...