कटिहार, अगस्त 5 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार पुलिस ने पिछले 7 महीने में रिकॉर्ड स्तर का यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना वसूली की है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान जुलाई माह में चलाया गया था । जुलाई माह में पुलिस कर्मियों ने रिकाॅर्ड एक करोड़ 22 लाख 32500 जुर्माना वसूली है। जो कि पिछले जनवरी से लेकर जून महीने तक में वसूली गई जुर्माने में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में पुलिस के द्वारा 72 लाख रुपए, फरवरी महीने में 5257600, मार्च महीने में 52 लाख 24 हजार रुपए, अप्रैल माह मे 43 लाख 14500, और मई माह में 49 लाख 67000 और जून महीने में 64 लाख 99 हजार रुपए वसूली गई । जबकि जुला...