शाहजहांपुर, दिसम्बर 9 -- रोजा मंडी का सचल दल रात दिन वाहनों को चेकिंग कर बिना मंडी शुल्क अदा कर एक जगह से दूसरे जगह पर माल ले जाने वालो पर लगातार कार्यवाही करने में लगा हुआ है। इसी के चलते बीते माह रोजा मंडी के सचल दल के कर्मचारियों ने छह वाहनों से 2 लाख 62 हजार 590 रुपए का मंडी शुल्क वसूल किया। बताया कि जिन लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। उनके पास मंडी से संबंधित कागज पूरे नहीं थे। जिस पर उन लोगों से जुर्माना वसूल कर वाहन उनके हवाले कर दिया गया। मंडी सचिव रिंकू लाल ने बताया ऐसी कारवाई उनकी सचल दल की टीम द्वारा लगातार जारी है। जिनके पास मंडी से संबंधित कागज नहीं मिलते है उन पर जुर्माने की कारवाई की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...