धनबाद, फरवरी 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने सरकारी स्कूलों के लिए बेंच-डेस्क का टेंडर रद्द कर दिया है। डीएमएफटी मद से बेंच-डेस्क की खरीदारी होनी थी। एक माह में दूसरी बार बेंच-डेस्क के रेट कांट्रैक्ट का टेंडर रद्द किया गया है। इससे पहले 26 सितंबर 2024 को बेंच-डेस्क का टेंडर जारी किया गया था। टेंडर (मेमो नंबर 2161) को आठ जनवरी को रद्द कर दिया गया। पुन: 11 जनवरी को नए सिरे से बेंच-डेस्क के लिए रेट कांट्रैक्ट का टेंडर (मेमो नंबर 86) जारी किया गया। उक्त टेंडर को फिर से रद्द कर दिया गया है। सूचना में कहा गया कि धनबाद जिला अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत निविदा 11 जनवरी को अपरिहार्य कारणों से रद्द की जाती है। जानकारों का कहना है कि काफी संख्या में सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी है।...