रामगढ़, जुलाई 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से एक माह पहले ठाकुरगोड़ा से कंजगी भाया छोटकाचुंबा तक सड़क बनाई गई है। जिसका पिच उखड़ने लगा है। ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताया है और जिला प्रशासन से इसकी जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया ठाकुरगोड़ा से कंजगी भाया छोटकाचुंबा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लगभग 11 किलोमीटर सड़क बनी है। इस पर 4.84 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। पर यह सड़क एक माह के अंदर उखडंने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि कंजगी गांव के पास सड़क की पिच अभी से ही उखड़ रही है। मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू महतो ने कहा कि इस सड़क को लेकर प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत की जायेगी। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और अभिकर्ता पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विरोध जताने वालों में राजेंद्र गोप, रा...