एटा, अगस्त 27 -- नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने को पांच जुलाई से नौ अगस्त तक अभियान चलाया गया। कार्यवाहक सीएमओ डा. रामसिंह ने बताया कि एक माह तक चले विशेष अभियान में जनपद में नौ से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी गई। विटामिन-ए की खुराक पीने से बच्चे एनीमिया, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों में लाभकारी रहती है। उन्होंने बताया कि अभियान में जनपद के 2,52,676 बच्चों को खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें से एक माह में 92.04 प्रतिशत 2,32,587 बच्चों को दवा पिलायी गई है। उन्होंने बताया कि इनमें नौ से 12 माह के 24,309, एक से दो वर्ष के 23,869, दो से पांच वर्ष तक के 1,84,382 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी गई है। इसके अलावा नियमित टीकाकरण के तहत भी बच्चों को आयोजित होने वाले सत्रों पर व...