गया, सितम्बर 1 -- प्रखंड के तिरखा गांव में सोमवार को सीएचसी बोधगया की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। बीते एक माह में महिला समेत चार लोगों की मौत के बाद गांव में भय और संशय का माहौल था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। शिविर में कुल 25 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। जांच के क्रम में नाबालिग बच्ची समेत तीन गंभीर मरीजों का ब्लड सैंपल लिया गया। लक्षणों के आधार पर सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं। सीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि एक महीने के भीतर ज्ञानती देवी (30), रमेश साव (45), काजल कुमारी (18) और अमन कुमार (13) की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में मौसमी बीमारियों के लक्षण सामने आए हैं। उन्होंने ...