देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शून्य बैलेंस वाले निष्क्रिय खातों को बैंक अब बंद करने जा रहे हैं। बैंकों ने इन खातों का ब्योरा तैयार कर लिया है। हालांकि इन खातों को बंद करने से पहले ग्राहकों को केवाईसी कराने का एक अंतिम मौका भी दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक व सेंट्रल बैंक समेत अन्य कई ऐसे राष्ट्रीयकृत बैंक हैं, जिनमें कुछ ग्राहकों ने खाता खोलने के बाद एक बार भी जमा-निकासी नहीं किया। साथ ही इन खातों का बैलेंस भी शून्य है। बैंक इन खातों को डिफॉल्टर की श्रेणी में रखा है। ऐसे खातों के दुरूपयोग व जोखिम से बचने के लिए इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पिछले तीन वर्ष एक अक्टूबर 2022 से 30 सितंबर 2025 तक जिन ग्राहकों द्वारा कोई लेन-देन नहीं किया गया है। उनकी स...