कानपुर, जनवरी 31 -- कानपुर देहात। जनपद का ड्रग वेयर हाउस मार्च माह में अपने भवन में संचालित होगा। अकबरपुर में आठ करोड़ चार लाख की लागत से बन रहे इसके भवन का निर्माण कार्य एक माह में पूरा कराने व फरवरी क़े अंतिम सप्ताह में इसको स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की तैयारी है। जनपद में ड्रग वेयर हाउस अभी माती रोड पर किराए के भवन में संचालित हो रहा है। शासन से इसके भवन निर्माण के लिए आठ करोड़ चार लाख का बजट पिछले साल आवंटित किया था। इसके बाद अकबरपुर में एआरटीओ कार्यालय के पास 15 अप्रैल 2023 में दो तल वाले ड्रग वेयर हाउस का निर्माण शुरू कराया गया था। इसमें गोदाम, कार्यालय के साथ-साथ कोल्ड चेन कक्ष आदि का निर्माण कराया जा रहा है। अभी मुख्य भवन का निर्माण हो पाया है। इसमें पंप हाउस, टैंक आदि का निर्माण व प्लास्टर का कार्य अंतिम चरण में है, जबकि रो...