सिद्धार्थ, अप्रैल 26 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास निर्माण कार्यों की शनिवार को गहन जांच की गई। जांच का नेतृत्व पीओ डूडा सुनीता सिंह व अधिशासी अधिकारी राजन गुप्त ने किया। अधिकारियों ने विभिन्न वार्डों में निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई लाभार्थी ऐसे पाए गए जिन्हें आवास की किश्त मिल चुकी है लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने सभी संबंधित लाभार्थियों को नगर पंचायत कार्यालय में तलब कर बैठक की। इसमें लाभार्थियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि एक माह के भीतर आवास निर्माण कार्य पूरा करें अन्यथा आवंटित धनराशि की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। सभी लाभार्थियों से शपथ पत्र लेकर लिखित में यह ...