उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक एक माह चलने वाले विशेष अभियान में 70 प्लस आयु के वृद्धो के आयुष्मान कार्ड बनाने में जालौन बुंदेलखंड में अव्वल आया है जबकि लाभार्थी परिवारों में आयुष्मान कार्ड देने में जनपद जालौन का प्रदेश में चौथा और बुंदेलखंड में पहला स्थान है। 93% परिवारों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, इन परिवारों के में अवशेष सदस्यों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान मित्र एवं सीएचओ के माध्यम से कार्ड बनाए जा रहे हैं। 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के अवशेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया गया था। प्रदेश में 6 लाख अवशेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड और 2 लाख आयुष्मान वय वंद...