देवरिया, जनवरी 5 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के उपनगर व ग्रामीण इलाकों में बीते एक माह के भीतर अलग-अलग स्थानों से दुकानों, मैरिज हालों व शादी समारोह के दौरान करीब आधा दर्जन बाइकों की चोरी हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि वाहन स्वामियों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक एक भी चोरी की बाइक बरामद नहीं कर सकी है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं, जबकि बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा न होना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उपनगर के वार्ड नंबर छह सलाहाबाद निवासी अंकित कुशवाहा पुत्र सियाराम कुशवाहा छह दिसंबर की शाम वार्ड नंबर चार पिपरा मोहन में अपने मित्र के घर गए थे। उन्होंने बाइक घर के बाहर खड़ी की और भीतर चले गए। कुछ देर बाद लौटने पर बाइक वहां से गायब मिली। भटनी थाना क्षेत्र के मिश्रौली कोलार गांव निवासी अजय क...