गुमला, सितम्बर 14 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। प्रखंड के रांगे गांव में करीब 60 लाख रुपये की लागत से बने चेक डैम का गार्डवाल महज एक माह में ही ध्वस्त हो गया। इससे लोकधन धन की बर्बादी तो हुई ही,साथ ही किसानों की खेती को भी भारी नुकसान पहुंचा है। यह चेकडैम लघु सिचाई प्रमंडल द्वारा बनाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई और विभागीय इंजीनियर की निगरानी नहीं रही।ग्रामीण बलदेव खरवार, उपेंद्र खरवार और लालदेव उरांव समेत कई लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान नींव कमजोर थी। सीमेंट कम डाला गया और असमान आकार के बोल्डर लगाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले ही निर्माण स्थल को गलत बताते हुए विरोध दर्ज कराया था,लेकिन विभागीय अभियंताओं की मनमानी के कारण कार्य जबरन कराया गया। परिणामस्वरूप गार्डवाल टूटने से खेत...