उरई, जुलाई 16 -- रामपुरा। संवाददाता शासन द्वारा पिंडारी से लेकर भीखेपुर तक स्टेट हाइवे का निर्माण कराया हैं। जिसमे पुलियों का निर्माण व पुलियों के पास की सड़क का निर्माण भी संभवतः पूर्ण कराया जा चुका हैं। जिसमे पुलियों के पास की सड़क अचानक टूटने लगी हैं। रामपुरा से जगम्मनपुर की ओर जाते समय नवनिर्मित स्टेट हाइवे की पुलिया के पास की सड़क अचानक टूटने लगी हैं। सड़क को बने अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ हैं। वही सड़क के टूटने से लोगों में सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशाना खड़े कर दिये हैं। रामपुरा से जगम्मनपुर की ओर जाने वाली सड़क पर महूटा व मई मोड़ के बीच बनी नवनिर्मित पुलिया के पास लगभग एक माह के अंदर ही सड़क डाली गई थी। जो पुलिया के पास से जमीन में बैठक लेने के कारण पुलिया के दोनों साइडों से टूटने लगी हैं। जिसके कारण कभी भी मालवाहक वाहन दुर्घटना का शिक...