कानपुर, नवम्बर 24 -- रास्ता भटक जाने से पिछले एक माह से दर दर भटक रही महिला के लिए महाराजपुर के एक समाजसेवी उस समय ईश्वर का रूप बनकर सामने आये। समाजसेवी ने महिला से बात कर किसी तरह परिजनों से संपर्क किया और उसे उनके सुपुर्द किया। जौनपुर से इसे लेने जब उसके परिजन पहुंचे तो वह उसकी आंखें से खुशी के आंसू छलक पड़े। इसके बाद महिला जौनपुर के लिए रवाना हो गई। महाराजपुर के सूर्यखेड़ा निवासी समाजसेवी व ठेकेदार प्रशांतराज तिवारी ने बताया कि जौनपुर के गौसपुर के पास फूलपुर की निवासी 35 वर्षीय महिला अंब्रीका लगभग एक माह पहले रास्ता भटककर सूर्यखेड़ा गांव आ गई थीं। यहां गांव के लोग ही उनके भोजन की व्यवस्था करा रहे थे। वह अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी, उसे सिर्फ जौनपुर याद था। इसके बाद प्रशांतराज तिवारी ने जौनपुर के मिलने वालों से संपर्क कर महिला की ...