हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शासन ने करीब एक माह बाद डॉक्टरों के न्युक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। 15 दिन के भीतर सभी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन ने कांट्रेक्ट के तहत 119 फैकल्टी पदों के लिए रिक्तियां निकाली थीं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 4 अक्तूबर को हुए इंटरव्यू में मात्र 6 डॉक्टर ही पहुंचे। इंटरव्यू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अस्थि रोग, ईएनटी, फार्माकोलॉजी और एनेस्थीसिया विभागों से चार डॉक्टर शामिल हुए, जबकि प्रोफेसर पद के लिए हृदय रोग और न्यूरोसर्जरी विभाग से एक-एक डॉक्टर आए। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की। कॉलेज प्रबंधन ने अगले ही दिन सभी छह डॉक्टरों के दस्तावेज चिकित्सा शिक्षा निदेशक क...