मथुरा, नवम्बर 3 -- जनपद में एक माह बाद धान की सरकारी खरीद शुरु हो गई है। यहां दो दिनों में 11 केन्द्रों पर 11 किसानों से 11 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, वहीं अब तक 408 मीट्रिक टन बाजरे की सरकारी हो चुकी है। जिले में एक अक्तूबर से धान एवं बाजरे की सरकारी खरीद शुरु हुई थी। यहां धान के लिए 18 एवं बाजरे के लिए 12 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। यहां धान का 5000 एवं बाजरे का 4800 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य दिया गया है। इन केन्द्रों पर दूसरे हफ्ते में बाजरे की खरीद तो शुरु हो गई, लेकिन धान खरीद एक माह ही शुरु हो सकी है। यहां ठीक एक माह बाद दो दिनों में ही 11 क्रय केन्द्रों पर 11 किसानों से करीब 11 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, वहीं अब तक करीब 125 किसानों से 408 मीट्रिक टन बाजरे की सरकारी की जा चुकी है। बाजरा खरीद सभी 12 क्रय केन्द्रों पर श...