बिजनौर, दिसम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के गांव फड़ियापुर उर्फ सड़ियापुर में एक माह पूर्व हुई निजी नलकूपों पर चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। चोरों ने एक ही रात में करीब 12 नलकूपों को निशाना बनाते हुए स्टार्ट, मोटर के तार सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के बाद गांव के ग्राम प्रधान सुधीर कुमार समेत किसान जसवंत सिंह, मनोज, चंद्रवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राहुल, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र आदि ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। किसानों का आरोप है कि पुलिस की ओर से केवल आश्वासन ही मिला, लेकिन चोरों की न तो पहचान हो सकी और न ही चोरी का सामान बरामद हुआ। किसानों का कहना है कि नलकूपों से सामान चोरी होने के कारण सिंचाई कार्य प्रभावित हुआ, ज...