संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। शासकीय कार्यों को लेकर उपजिलाधिकारी धनघटा डॉ सुनील कुमार ने तहसील के 24 लेखपालों के कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन तो कर दिया है, लेकिन स्थानान्तरित लेखपाल अपने रसूख का परिचय देते हुए चार्ज नहीं सौंप रहे हैं। विदित हो कि तहसील धनघटा में एक ही क्षेत्र में तीन वर्ष तक नैतात रहे लेखपालों का स्थानान्तरण एसडीएम धनघटा ने 30 जुलाई 2025 को ही कर दिया । लेकिन स्थानान्तरित किसी भी लेखपाल द्वारा चार्ज नहीं सौपा जा रहा है। जिनमें रवि कुमार सिंह की तैनाती ग्राम बन्धूपुर से हरपुर, गजाधरपुर, प्रदीप लाल को हरपुर से बन्धूपुर, ध्यानपाल सिंह को गजाधरपुर से पौली, कटया पौली, अरविन्द चौधरी को नगुआ, अछती से महेसरपुर, मटिहना, सुधीर सिंह को पड़रिया ने नकहा, रोसया, शनिचरा तथा सुरजीत कुमार समेत 24 लेखपालों का स्थानान्...