अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र से गायब महिला का एक माह बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने एसएसपी से गुहार लगाई है। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए जल्द से जल्द महिला को बरामद करने की मांग की है। सासनीगेट क्षेत्र के भगवान नगर निवासी घनश्याम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा है कि उनकी बहन आरती का पति अमित शर्मा के साथ विवाद चल रहा था। 13 सितंबर को पति न्यायालय में राजीनामा करने के बाद पत्नी को साथ ले गया। नौ अक्टूबर की सुबह बहन ने फोन करके कहा था कि उसकी जान खतरे में है। परिजनों ने आने की बात कही। लेकिन, तब से बहन से कोई संपर्क नहीं हुआ है। 11 अक्टूबर को पति की ओर से बताया गया कि आरती गायब हो गई है। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इं...