श्रावस्ती, अगस्त 27 -- जमुनहा,संवाददाता। अगस्त के प्रथम सप्ताह में आई बाढ़ ने एक बार फिर जमुनहा तहसील को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को तोड़कर ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दीं। पिछले साल आई बाढ़ ने इस मार्ग को चार स्थानों पर काट दिया था, जिससे महीनों तक लोगों को अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता था। इस बार एक महीने बीत रहे हैं। लेकिन लोगों को आने जाने का रास्ता ठीक नहीं कराया जा सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्थायी मरम्मत से समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है। हर साल बाढ़ में मार्ग टूट जाता है और ग्रामीणों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द पक्का निर्माण कराया जाय। ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचा जा सके। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल जैसे-तैसे रास्ता बना, लेकिन इस साल...