लखनऊ, सितम्बर 27 -- मलिहाबाद। मलिहाबाद के बडीगढ़ी में शुक्रवार रात चोरों ने बिजली कर्मचारी के घर से 40 हजार रुपये नगदी व जेवर पार कर दिये। चोर आंगन में लगे लोहे के जाल का ताला काटकर भीतर घुसे थे। आठ नवंबर को होने वाली बहन की शादी के लिए जेवर व रुपये रखे थे। बडीगढ़ी निवासी नीरज कुमार गौतम बिजली विभाग मे तैनात हैं। नीरज के मुताबिक आठ नवम्बर को उनकी छोटी बहन की शादी तय है। शादी की तैयारी चल रही थी। घर पर सोने-चांदी के जेवर व 40 हजार रुपये रखे थे। शुक्रवार रात परिवार के लोग सोने अपने अपने कमरे में चले गए। सुबह नींद खुली तो आंगन का जाला खुला पड़ा था। पीछे वाले कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे जेवर व नगदी गायब थी। अब बहन की शादी का इंतजाम कैसे करेंगे। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक तहरीर पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...