लखनऊ, नवम्बर 12 -- करीब एक महीने के बाद मर्चेंट नेवी के इंजीनियर यशवेंद्र नाथ शर्मा का शव बुधवार सुबह उनके घर पहुंचा। शव के इंदिरानगर स्थित घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। दोपहर को बैकुंठ धाम पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इंदिरानगर निवासी यशवेंद्र नाथ शर्मा की आठ अक्टूबर को पानी के जहाज पर हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने शव लाने की कोशिश की, लेकिन शिपिंग कंपनी शव लखनऊ नहीं भेज रही थी। इसको लेकर मां प्रमिला मिश्रा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई लोगों से गुहार लगायी थी। काफी प्रयासों के बाद शिपिंग कंपनी ने बुधवार शाम चार बजे तक शव लखनऊ भेजने की सूचना प्रमिला मिश्रा को भेजी थी। जिसके चलते बुधवार सुबह 11 बजे ही यशवेंद्र का शव लखनऊ आ गया था। शव इंदिरानगर स्थित उनके आवास पर लाया गया। इकलौते बेटे का शव देखकर परिवार में कोहराम ...