जमशेदपुर, जुलाई 13 -- पटमदा के धूसरा गांव में करीब एक माह बाद शनिवार को बिजली आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। लोग इस बात से अधिक संतुष्ट दिखे कि अब उनका मोबाइल गांव में ही चार्ज हो जाएगा और दूसरे गांव जाना नहीं पड़ेगा एवं रात अंधेरे में गुजारना नहीं पड़ेगा। उससे भी ज्यादा खुशी बच्चों को तब मिली, जब लगातार एक महीने तक शाम होते ही पढ़ाई से वंचित रहने वाले बच्चे फिर से पढ़ाई शुरू कर पाए। गांव के 45 वर्षीय जवाहरलाल मार्डी ने बताया कि इस बार विभागीय लापरवाही और प्रकृति की मार से ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जब पीडीएस दुकान से केरोसिन मिलती थी, तब ऐसी स्थिति नहीं होती थी। अभी तो सरकार ने वह भी बंद कर दिया है, इसलिए अधिक दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...