गोरखपुर, जून 8 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के पोखारभिंडा निवासिनी खेदनी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक माह पूर्व गोलबंद होकर मारपीट की। उनका कहना है कि गांव के नवरंग, भोला,सचिन,ओमप्रकाश, विकास, सिकन्दर, छोटू, गोलू उनके घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। जान से करने की धमकी देते हुए उनके घर का सामानों व बाइक में तोड़फोड़ किया। उनके पुत्र किशन देव को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...