मुंगेर, दिसम्बर 19 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। ईस्ट कॉलोनी थाना कांड संख्या 61/25 दिनांक 13 नवंबर 25 में अपहृता युवती को पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया है। तथा बरामद नाबालिग युवती को मुंगेर के समक्ष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 164 के तहत बयान कलमबंद किया। इससे पीड़ित परिजनों ने बड़ी राहत की सांस ली है। इस बावत एसएचओ वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपहृता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन प्राय: पुलिस को चमका देकर आरोपी भाग निकल जाता था। एसआई पुष्पा कुमारी की टीम ने जमालपुर स्टेशन के समीप से युवती को सकुलश बरामदगी कर ली है, तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर, ठगी: अपहृत युवती की बरामदगी में थाने के नाम से मांगी गयी राशि शीर्षक वाली खबर का सीधा असर हुआ है। तथा मुंग...