समस्तीपुर, जून 22 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत लड़की को पुलिस ने एक माह बाद उत्तर प्रदेश से बरामद की गई है। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त लड़की उत्तर प्रदेश के शामली जिला में रह रही है। एसआई मो. आजाद व महिला सिपाही पल्लवी ने उसे बरामद कर वारिसनगर थाना लाया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार को मेडिकल जांच और न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया गया है। बता दे कि पीड़िता के परिजन ने थाना में मई माहीने में ही एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...