संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद में एक महीने पूर्व हुए हादसे के मामले में पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई की। इधर केजीएमयू लखनऊ से वापस आने के बाद शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में घायल का ऑपरेशन हुआ है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मीरगंज की रहने वाली सरस्वती का आरोप है कि उसके पति रूपेश पुत्र प्रेमसागर 03 अक्तूबर 25 की शाम को नेदुला से अमावा मीरगंज बाइक से आ रहे थे। एशिया धुलाई सेन्टर के करीब पहुंचे ही थे। उसी दिशा में पीछे से आ रही चार पहिया गाड़ी का चालक अपने वाहन को काफी उतावलेपन व लापरवाही से चलाते हुए आया और उसके पति की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण उसके बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। इनके बाएं पैर क...