मैनपुरी, मई 19 -- एक माह पूर्व हुए सड़क हादसा में दो युवक की मौत के मामले में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने को थाना में तहरीर दी है। सोमवार को जनपद एटा के थाना अलीगंज के ग्राम हतसारी निवासी श्रीकृष्ण पुत्र लालाराम ने तहरीर देते हुए बताया कि 15 अप्रैल को उसके पुत्र अशोक व पंकज बाइक से शीतला माता मंदिर मैनपुरी से वापस लौट रहे थे। अशोक बाइक पर पीछे बैठा था। जैसे ही दोनों मैनपुरी अलीगंज रोड पर भनऊ पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रही बाइक ने उसके पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी। वहीं बाइक सवार ने पास में ही खड़े गिरीश चंद्र पुत्र जगदीश सिंह निवासी वलीपुरा थाना जसरथपुर एटा को भी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अशोक, गिरीश व पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय घायल अशोक व गिरीश की मौत हो गई। थानाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा कि मामले...