मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- एक माह पूर्व हुई चोरी की घटना का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान व चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि कस्बे में जल निगम के द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन के एक लोहे के पाइप को अज्ञात चोर ने एक माह पहले चोरी कर लिया था। मंगलवार की देर शाम दरोगा कोशिंदर, दरोगा पोरूष सिरोही, राजीव कुमार राहुल कुमार गंगनहर पर बुड़पुर बार्डर के निकट चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने पुरकाजी की ओर से आ रहे संदिग्ध बाइक सवार को रोककर जब बाइक पर रखें सामान की पूछताछ की तो वह संतुष्ट जवाब नही दे पाया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चोरी का सामान व एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी शमशेर अली पुत्र रईस निवासी मुस्तफाबाद,मंगलौर को गिरफ्तार...