मैनपुरी, जून 5 -- कोतवाली क्षेत्र में एक माह पूर्व सड़क हादसे में युवक की मौत होने के बाद शिनाख्त कर ली गई। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने मृतक के कपड़ों के आधार पर पहचान की। कपड़ों को देख परिजन रो पड़े, कह रहे थे कि एक माह से उसकी तलाश कर रहे थे। कोतवाली में अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली क्षेत्र में नवीन गल्ला मंडी के सामने 30 अप्रैल को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान रामलखन राजपूत पुत्र नन्हेंलाल निवासी ग्राम खिरिया थाना कुरावली के रूप में की। पुलिस कर्मियों ने मृतक के कपड़े दिखाए तो परिजन रो पड़े। परिजनों ने बताया कि एक ...