अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। यूपी पावर कारपोरेशन आगामी त्योहारों के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था निर्बाद्ध रखने के लिए प्रयास में जुटा है। इसी के मद्देनजर पावर कारपोरेशन द्वारा 15 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक अनुरक्षण माह का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत विद्युत उपकरणों की मरम्मत, तारों पर लटकते पेड़ों व डालों की कटान, ढीले 11केवी लाइनों के तारों को कसने और अन्य विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा। इस सम्बन्ध में उप पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ.आशीष गोयल की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि डिवीजन में कम से कम एक एरिया चयनित करके उसके सुधार के लिये कार्य करायया जाए। उन्होंने क्षेत्र के चयन में जो क्षेत्र विद्युत कार्यों के मानक जैसे बिल जमा करना, छू रेट कम करना, लाइन हानियों आ...