सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जनपद सिद्धार्थनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों से संबंधित गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। प्रत्येक बीएलओ मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र दे रहे हैं। मतदाता को प्रपत्र भरकर एक प्रति वापस बीएलओ को जमा करनी होगी, जबकि दूसरी प्रति मतदाता के पास रहेगी। बीएलओ प्राप्ति के रूप में उस पर हस्ताक्षर कर मतदाता के पास छोड़ देंगे। निर्वाचन आयोग ने चार नवंबर से चार दिसंबर तक गणना प्रपत्रों के वितरण व संकलन की समय सीमा निर्धारित की है। इस अवधि में बीएलओ मतदाताओं से कोई...