जमशेदपुर, मई 25 -- जिला सहकारिता कार्यालय की ओर से संचालित सदस्यता विस्तार अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। यह पूरे एक माह चला। इसकी शुरुआत 25 अप्रैल को हुई थी। इस सदस्यता अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सभी किसानों को लैम्पस का सदस्य बनाना था। हालांकि शनिवार तक कुल कितने सदस्य इस अभियान के माध्यम से जुड़े, इसका खुलासा नहीं हो सका है। सोमवार को इसकी जानकारी सभी जगहों से पहुंचने पर इसका खुलासा होगा। फिलहाल जिले में 231 लैम्पस हैं और इनके करीब एक लाख सदस्य भी हैं। केन्द्र सरकार किसानों को लैम्पस के माध्यम से ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है। इसलिए वह चाहती है कि सभी क्रियाशील किसान इससे जुड़कर फायदा उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...