अररिया, दिसम्बर 2 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। सवा सौ वर्षों की विरासत, रेणु की तीसरी कसम जैसी कालजयी फिल्मों की स्मृतियों से सराबोर फारबिसगंज का ऐतिहासिक काली मेला एक बार फिर जीवन्त होने जा रहा है। 'हिन्दुस्तान' में प्रकाशित खबर ने लोगों की संवेदनाओं को जगाया और प्रशासन का भी ध्यानाकर्षण कराया और नतीजन प्रशासन हरकत में आ गया। मंगलवार को 'हिन्दुस्तान' में प्रकाशित खबर के आलोक में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने नगर परिषद प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक पूरे एक माह के लिए काली मेला आयोजित करने पर सहमति बनी। इसी दिशा में जिला पदाधिकारी से अनुमति तथा निविदा प्रकाशन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एसडीओ के साथ मुख्य पार्षद बीना देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल,सिटी मैनेजर शशि रंजन, प्रधान सहायक ...