रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- नानकमत्ता, संवाददाता। ग्राम सभा सरोंजा से प्रधान पद पर नामांकन कराने वाले वजिंदर सिंह को एसडीएम के मिले जांच के आवासन के बाद धरना स्थगित कर दिया है। वजिन्दर सिंह ने ग्राम सभा सरोंजा से प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र भरा था। वन विभाग की भूमि में अतिक्रमण किये जाने की आपत्ति के कारण उनका नामांकन आरओ ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद दूसरे प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया था। सोमवार को वजिंदर सिंह ने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि राजस्व विभाग ने उनके विरुद्ध अतिक्रमण आधारहीन दर्शाया है। जबकि उनका कोई कब्जा नहीं है। बिना जांच के अवैध अतिक्रमण की रिपोर्ट बनाकर विपक्षी को लाभ पहुंचाने की नीयत से रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया। वजिंदर ने बताया कि वन विभाग ने अतिक्रमण नहीं मिलने की रि...