बरेली, फरवरी 27 -- उत्तर रेलवे के महरौली-डासना खण्ड में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक चल रहा है। 27 फरवरी से एक मार्च तक ब्लॉक है। इस कारण आला हजरत एक्सप्रेस समेत बरेली होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा। एक मार्च को बरेली से आला हजरत एक्सप्रेस को ब्लॉक के चलते चार घंटे विलंब से चलेंगी। कुछ ट्रेनों को रास्ते में नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...