जामताड़ा, जुलाई 11 -- एक मामले में मुआवजा भुगतान की मिली स्वीकृति जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। इस क्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त एक मामला को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा गया। समिति के द्वारा उक्त मामला से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। वहीं समीक्षोपरांत समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्राप्त प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए उक्त मामले में मुआवजा राशि के 25 प्रतिशत (25 हजार रुपए) पीड़ित को नियमानुसार भुगतान करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए जुगनू मिंज,...