समस्तीपुर, जून 21 -- शाहपुर पटोरी, शाहपुर पटोरी के स्टेशन चौक निवासी लगभग 8 परिवारों के 42 लोग इस भीषण गर्मी में बूंद भर पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। गर्मी में परिवार के कई सदस्यों को कई-कई दिनों तक स्नान से भी वंचित रहना पड़ रहा है। नगर परिषद वार्ड 7 निवासी अशोक साह, उपेंद्र साह, संजय साह, चंद्रशेखर साह, टिंकू साह, विमली देवी का परिवार छोटा-मोटा रोजगार कर परिवार के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था करता है। इनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे स्वयं चापाकल या सबमर्सिबल लगवा सकें। दो वर्ष पूर्व तक ये सभी परिवार स्टेशन चौक पर अवस्थित पीएचईडी के चापाकल पर पानी के लिए निर्भर थे। इसी चापाकल पर बाजार आने-जाने या आसपास के सैंकड़ों छोटे-बड़े दुकानदार पानी के लिए निर्भर थे, परंतु दो वर्ष से यह चापाकल खराब पड़ा है। शिकायतों के बावजूद पीएचईडी या कोई भ...