साहिबगंज, सितम्बर 14 -- बोरियो, प्रतिनिधि। एक मात्र बीइइओ के भरोसे पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था अब टिक गई है। इसका प्रतिकूल असर स्कूल की मॉनिटरिंग पर पड़ेगा। दरअसल, बरहेट बीइइओ तरुण कुमार घाटी के स्थानांतरण होने एवं उनके स्थान पर किसी के पदस्थापन नहीं होने से बरहेट, बोरियो, मंडरों एवं साहिबगंज प्रखंड के शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है। चारों प्रखंड के 1533 स्कूलों के 270387 नामांकित बच्चों के शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है। चारों प्रखंडों में बीपीओ के भरोसे शिक्षा की गाड़ी आगे बढ़ेगी। बरहेट बीइइओ तरूण कुमार घाटी बोरियो, मंडरो व साहिबगंज प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में थे। उनके स्थानातंरण से अब बीपीओ के उपर शिक्षा विभाग का दायित्व बढ़ जाएगा। बीईइओ के नहीं रहने से स्कूलों का उचित मॉनेटरिंग प्रभावित होगा। सरकार द्बारा छा...