नई दिल्ली, जुलाई 16 -- सिट्रोन इंडिया की जून 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 610 गाड़ियां बेचीं। ये पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी की सबसे शानदार सेल्स भी है। कंपनी को मई तुलना में 83% की मंथली ग्रोथ मिली। पिछले महीने कंपनी के लिए उसकी एंट्री लेवल हैचबैक C3 का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। इसकी सेल्स का आंकड़ा 248 यूनिट का रहा। खास बात ये रही कि बेसाल्ट भी जून में सेल्स की डबल सेंचुरी लगाने में कामयाब रही। वहीं, उसकी एकमात्र इलेक्ट्रिक eC3 की सेल्स 99 यूनिट की रही। चलिए सिट्रोन के पिछले 3 महीने की सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। सिट्रोन इंडिया की पिछले 3 महीने की सेल्स की बात करें तो C3 की जून में 248 यूनिट बिकीं। जबकि मई में इसकी 110 यूनिट और अप्रैल में 110 यूनिट बिकी थीं। इस तरह इसकी इन 3 महीने में 468 यू...