हापुड़, मई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती पिछले एक महीने से लापता है। जिसका आज तक कोई भी सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पिता पुत्री को बरामद करने की पुलिस से गुहार लगा रहा है। पिता ने बताया कि 22 अप्रैल की रात को 23 वर्षीय पुत्री घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। सुबह उठने पर पुत्री घर नहीं मिली तो उसको आस पड़ोस और रिश्तेदारी में ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को कोतवाली में पुत्री की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से आज तक पुत्री का कुछ भी सुराग नहीं लग पाया है। जिससे परिवार पुत्री के साथ अनहोनि की आशंका जता रहा है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि युवती को बरामद करने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। वहीं सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही युवती को सक...