जामताड़ा, मई 29 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि एक महीने से मानदेय नहीं मिलने से नाराज नगर परिषद के ठेका सफाई कर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गए। वहीं पाथेया कंपनी के ठेका सफाई कर्मियों के द्वारा काम काज बंद कर दिए जाने से नगर परिषद के हर चौक चौराहे पर कचरे का अंबार लग गया है। ठेका सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर परिषद के द्वारा संबंधित कंपनी को समय पर बिल का भुगतान कर दिया जाता है, बावजूद पाथेया कंपनी के द्वारा हम सफाई कर्मियों को मानदेय का भुगतान करने में आना कानी करते हैं। बार बार मानदेय देने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। लेकिन अभी तक एक माह का मानदेय भुगतान नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...